अद्भुत संवेदनशील और सक्रिय सांसद श्री कृष्णपाल सिंह यादव - दिवाकर शर्मा



संसद का सत्र चल रहा है और गुना शिवपुरी के सांसद श्री कृष्णपाल सिंह यादव के पिताजी भी अस्वस्थ हैं व दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं | इसके बावजूद सांसद महोदय जन समस्याओं को न केवल मुखर होकर संसद में उठा रहे हैं, बल्कि लोगों की त्वरित निजी मदद भी कर रहे हैं | 

भाजपा के एक कार्यकर्ता शुभम सक्सेना ने उन्हें ट्वीट किया कि गुना के एक भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गिर्राज प्रजापति के पिता जी को ब्रेन ट्यूमर है | वे अत्यंत साधारण व्यक्ति हैं व ड्राईवर की नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं | आयुष्मान योजना में कार्ड बनने में 15 दिन लगेंगे, जबकि उनकी हालत बिगड़ती जा रही है | उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भरती किया गया है | 

सांसद श्री के पी यादव जी जैसे ही संसद से बाहर आये व उन्होंने ट्वीट पढ़ा तो अविलम्ब ट्विटर पर ही पीड़ित परिवार का मोवाईल नंबर पूछा | और नंबर मिलते ही फोन द्वारा परिवार से संपर्क किया | 

जानकार प्रसन्नता मिश्रित अचम्भा होता है कि ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त श्रीधर प्रजापति जी का उपचार भी आज ही प्रारम्भ हो गया | 

क्या यह सौभाग्य नहीं है कि एक स्थानीय और सक्रिय सांसद शिवपुरी गुना को प्राप्त हुआ है, जो इतना संवेदनशील और परदुखकातर भी है | क्या चांदी की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए किसी राजा महाराजा से हम ऐसी त्वरित सद्भावना व सहायता की आशा कर सकते थे ? 

साधुवाद मान्यवर सांसद श्री कृष्णपाल सिंह जी यादव | 

हम आपको सांसद के रूप में पाकर अभिभूत और गौरवान्वित हैं | 

ट्वीट पर हुआ सम्पूर्ण संवाद -


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें