गुना शिवपुरी सांसद ने पेश की मिसाल, पहली सेलरी करेंगे आर्मी को भेंट।


शिवपुरी गुना सांसद डॉ के पी यादव ने अपनी पहली सैलरी आर्मी वेलफेयर फंड में देने का निर्णय लेकर एक और मिसाल प्रस्तुत की है। क्षेत्र के विकास के लिए हर हाल में प्रतिवद्धता जाहिर करने वाले सांसद डॉ के पी यादव एक बार फिर से अपनी पहली सेलरी सेना को देकर चर्चाओं में आ चुके है। उनके इस कदम से उनकी लोकप्रियता का ग्राफ एकदम से और बढ़ गया है। यूं तो सदन में बैठने वाले कई सांसद है। पहली बार चुनकर भी कई सांसद देश के सर्वोच्च सदन में पहुचे है। पर अपनी पहली सैलरी आर्मी वेलफेयर फंड में देकर सामाजिक सरोकारों से जुड़ने की जो मिसाल डॉ के पी यादव ने स्थापित की है, उसकी चहु और प्रसंशा हो रही है।

उनके इस निर्णय ने सिद्ध किया है कि राजनीति उनके लिए जनसेवा का माध्यम है न की व्यापार करने का, और वह अपनी इसी नीति से जनता का विश्वास भी अर्जित करेंगे। इस बारे में उनका कहना है ये निर्णय उनने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह जी से प्रभावित होकर लिया, जिन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए अपनी एक माह की सेलरी 1.59लाख रुपये सेनिको को दी थी। उन्ही से प्रेरित होकर सांसद डॉ के पी यादव ने ये कदम उठाया। अपनी पहली सेलरी का चेक वह रक्षा मंत्री अमित शाह जी को सौपेंगे। डॉ के पी यादव ने कहा कि हमारी सेना हमारा अभिमान है, उसके लिए जो किया जाए वह कम है। सांसद डॉ के पी यादव का हर कदम पर पूर्ण सहयोग करने वाली उनकी धर्मपत्नी जो पूरे चुनाव में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही थी, उन्ही डॉ. अनुराधा यादव ने हर्ष के साथ अपने पति व क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव की इस घोषणा की जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें