वन विभाग ने फिर रोका बलारी मंदिर का रास्ता - 4 को होगा आंदोलन

रैली निकाल कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन  

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित प्रसिद्ध बलारी माता मंदिर के दर्शनों को जाने वाले रास्ते पर वन विभाग ने फिर से रोक लगा दी है। अभी कुछ दिनों पहले भी वन विभाग ने यहां मंदिर के दर्शन को जाने वाले भक्तजनों को रोका था और रास्ता बंद कर दिया था, लेकिन उस समय वन विभाग ने भक्तों के आक्रोश को देखते हुए मार्ग पर लगी रोक हटा ली थी। लेकिन अब दोबारा से वन विभाग ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए मंदिर को जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी है और भक्तों को मंदिर तक नहीं जाने दिया जा रहा है। 

इससे बलारी माता के भक्तजनों में आक्रोश है। मंदिर के महंत प्रयाग भारती महाराज ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदिर आने-जाने वालों को वन विभाग के अमले द्वारा रोका जा रहा है और उनसे अवैध वसूली की जा रही है। बलारी माता के भक्तजनों का कहना है कि यह मंदिर शिवपुरी स्थित प्राचीन मंदिर है और यहां हमेशा भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मंदिर पर आने वाले लोगों को रोकते हैं और रास्ता बंद कर देते हैं। भक्तजनों ने बताया है कि 4 जुलाई को मंदिर का रास्ता रोके जाने को लेकर आक्रोश रैली निकाली जाएगी। यह रैली सिद्धेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगी और माधव चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। यहां पर जिले के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में यह मांग की जाएगी मंदिर का रास्ता भक्तजनों के लिए ना रोका जाए और वन विभाग की जो मनमानी चल रही है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें