शासकीय समाचार - इल्ली के प्रकोप से बचाव हेतु समिति, अमानक बीज प्रतिबंधित


इल्ली के संभावित प्रकोप के नियंत्रण हेतु समिति गठित 

शिवपुरी में आर्मी वर्म (इल्ली) का मक्का की फसल पर संभावित प्रकोप के नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति समय-समय पर जिले में भ्रमण कर निगरानी करेगा। 

गठित समिति में दल के प्रभारी के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरसमां के कृषि विशेषज्ञ श्री एम.के.भार्गव, सहसहायक दल प्रभारी के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री एस.एस.घुरैया तथा सदस्य के रूप में संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रहेंगे। 

अमानक बीज प्रतिबंधित 

शिवपुरी जिले में हरदोल एग्रो मार्क एण्ड प्रोजेक्ट कंपनी शिवपुरी की सोयाबीन किस्म जे.एस.-9305 लाट क्रमांक OCT-18-12-448 ए-15651-एफ-1 एवं उड़द की किस्म सी-1 SEP-18-12-448-ए-15646-सी-1 बीज के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर जिले में उक्त लाट के बीज का भण्डारण, विक्रय एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें