शिवपुरी रेल स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने के लिए विधायक यशोधरा राजे मिलीं रेल मंत्री से।


शिवपुरी// पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन व स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी रेल स्टेशन पर सुविधाओ को बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से मिली। 

शिवपुरी रेल्वे स्टेशन को आधुनिक रूप से विकसित करने, सुविधाओ की बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली में स्थानीय विधायक यशोधरा राजे ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी से मुलाकात की। मुलाकात काफी अच्छी रही और दोनो मंत्रियों ने शिवपुरी रेल स्टेशन को विकसित करने का आश्वासन भी राजे को दिया। राजे ने अपने ट्विटर एकाउंट से इस मुलाकात को काफी सफल बताया है। यानी आने वाले दिनों में शिवपुरी स्टेशन का कायाकल्प होगा। 

ज्ञातव्य है कि झांसी से सवाई माधोपुर तक की रेल लाइन बिछाने व रेल सेवा प्रारम्भ करने का मुद्दा ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने विगत दिनों संसद में उठाया था। शिवपुरी जिले की करेरा और पोहरी दो विधानसभायें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आती है,अतः ग्वालियर सांसद की मांग से शिवपुरी का विकास होगा। अब रेलवे स्टेशन शिवपुरी में सुविधाओं के बढ़ जाने से भी काफी लाभ और रोजगार शिवपुरी के लोगो को मिलेगा। 

राजे जी की इस मुलाकात से शिवपुरी के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें