गुना शिवपुरी सांसद के पी यादव की मानवीय सक्रियता से विरोधियों की नींद उडी - दिवाकर शर्मा




गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सवा लाख मतों से पछाड़ने वाले केपी यादव अपनी सहजता, सरलता, सुगमता और संवेदनशीलता के चलते क्षेत्रीय जनता के बीच अपना प्रभाव छोड़ना प्रारम्भ कर चुके है | हालाँकि संसदीय क्षेत्र में आज भी एक बड़ा वर्ग पूर्व सांसद महोदय का समर्थक है, जो गाहे बगाहे उनकी उपलब्धियों को शून्य बताते हुए नहीं थक रहा है | उन लोगों की स्थिति देखकर मुझे आचार्य रजनीश का एक द्रष्टान्त ध्यान आ रहा है | 

किसी भले आदमी को विवाह के 20 वर्ष बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई | जिसने भी सुना वह उसे वधाई देने पहुंचा | लेकिन जाकर देखा तो वह दुखी था | दोनों हाथ से सर पकडे आंसू बहा रहा था | लोगों ने कहा, भैय्या तुम्हें तो आज खुश होना चाहिए था, और तुम उदास बैठे हो |

रुंधे कंठ से आंसू पोंछते हुए इन सज्जन ने जबाब दिया –

क्या बताऊँ भाई, आज दुनिया में मुझसे दुखी इंसान कोई नहीं होगा | विधाता ने बड़ा छल किया मुझसे | शादी के बीस साल बाद बेटा दिया भी, तो इतना छोटा | 

ऐसे लोगों की बात जाने दें, तो आम जनता केपी यादव के द्वारा किये जा रहे मानवीय कार्यों से पूर्णतः संतुष्ट नजर आ रही है | सांसद के पी यादव की मानवीयता और संवेदनशीलता को प्रदर्शित करते कुछ प्रसंग देखिये -

महज 18 घंटे में शिवपुरी के युवक का दिल्ली एम्स में उपचार प्रारम्भ 

विगत चार माह से टीवी जैसी गंभीर बीमारी के कारण अत्यंत ही विषम स्थिति में आ चुके शिवपुरी के पुरानी शिवपुरी गड्ढा मोहल्ला निवासी एक २२ वर्षीय युवक अमन रजक की जानकारी दिनांक 17 सितम्बर को शाम 4 बजे के लगभग सांसद केपी यादव के कार्यालय पर शिवपुरी के युवा व्यवसायी दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा दी गयी | सांसद केपी यादव ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डॉ. सर्वेश टंडन से संपर्क साधा एवं युवक को उसके परिजनों के साथ तत्काल दिल्ली रवाना करवाया | पहली बार दिल्ली पहुंचे अमन और उसके परिवार को अनजान शहर दिल्ली में रेलवे स्टेशन से एम्स तक शिवपुरी के एक अन्य जागरूक युवा धर्मवीर समाधिया के द्वारा न सिर्फ पहुँचाया, बल्कि डॉ. सर्वेश टंडन से भेंट करवाई | इसके बाद डॉ. सर्वेश टंडन के निर्देश पर एम्स दिल्ली में अमन का इलाज प्रारम्भ हो गया | बता दें कि अमन का टीबी के चलते लीवर ख़राब हो चुका है, फेफड़ों में पानी भर चुका है एवं सीने में तेज दर्द है, जिसके चलते वह कुछ भी खा पी नहीं पा रहा था | उसकी यह दयनीय हालत उसके मजबूर परिजन देख नहीं पा रहे थे | अपने जवान बेटे को पल पल दर्द से तड़पते देखकर निर्धन माँ बाप सिवाय आँसूं बहाने के कर ही क्या सकते थे | ऐसे में सांसद केपी यादव का उन्हें सहारा मिला, जिसके कारण घरों में खाना बनाकर जीवन यापन करने वाले मुकेश रजक एवं घरों में कपडे धोने वाली उनकी धर्मपत्नी, अब अपने बेटे का इलाज दिल्ली एम्स में करा पा रहे है | 

ऐसा ही शिवपुरी से जुड़ा हुआ दूसरा मामला तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी मंगल सिंह सिकरवार का है | मंगल सिकरवार किडनी रोग से पीड़ित हैं, उनकी पुत्री प्रियंका सिकरवार ने अपने पिता के इलाज हेतु सांसद जी से मदद मांगी | इस मामले में भी सांसद केपी यादव ने तत्परता दिखाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से पत्र लिखकर मंगल सिंह सिकरवार की आर्थिक स्थिति बताई | स्मरणीय है कि वे इलाज के चलते अपना घर तक बेच चुके है | मुख्यमंत्री ने सांसद जी के आग्रह पर तत्काल मुख्यमंत्री राहत कोष से आज दिनांक 18 सितम्बर को 50 हजार रुपये की राशि मंगल सिंह सिकरवार को प्रदान की | स्मरणीय है कि मंगलसिंह जी की सुपुत्री प्रियंका ने आवेदन मूलतः कलेक्टर को संबोधित किया था, जिसकी औपचारिकता पूर्ण होने में कम से कम दो माह लगते, किन्तु सांसद के हस्तक्षेप से महज दस दिन में पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्राप्त हो गई |

सांसद निर्वाचित होने के बाद से ही केपी यादव जनता के हितों के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अपनी जी जान एक किये हुए है | लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से उठाने के साथ ही जनता के लिए आवश्यक योजनाओं को संसदीय क्षेत्र में जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु अधिकारीयों के साथ लगातार बैठकें कर रहे है एवं उन्हें जनहितैषी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दे रहे है | सांसद केपी यादव जी के प्रयासों से महज 3 माह में 100 से अधिक लोगों को एम्स दिल्ली-भोपाल, जीबी पंत दिल्ली-भोपाल, राममनोहर लोहिया दिल्ली निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो चुका है | संसदीय क्षेत्र की रेलवे समस्याओं एवं यात्रियों की सुविधाओं हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारीयों के साथ बैठक कर डीआरएम के समक्ष नयी रेल सुविधाओं के साथ रेल यात्रियों को विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग कर चुके है | शिवपुरी की महत्वपूर्ण सिंध जलावर्धन परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु सांसद के पी यादव नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से मिल चुके है | सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र के पर्यटन विकास हेतु केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का बाकायदा प्लान बना चुके है |

दिवाकर शर्मा
संपादक - क्रांतिदूत डॉट इन 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें