क्या कांग्रेस के ताबूत की आख़िरी कील बनने जा रहे हैं – ज्योतिरादित्य सिंधिया ?

शिवपुरी का एक चर्चित व्हाट्स एप ग्रुप है – अलावदी मित्र मंडल | चर्चित इसलिए कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव भी अलावदी गाँव के ही निवासी हैं | इस समूह में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी श्री मुकेश जैन की एक पोस्ट ने शिवपुरी के राजनैतिक वातावरण में खलबली मचा दी | पोस्ट का मजमून इस प्रकार है – विशेष अनुरोध – जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के अध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव को मिले निर्देश के अनुसार सभी कांग्रेस जनों से आग्रह – दिनांक 16 सितम्बर 2019 सोमवार को शिवपुरी रेलवे स्टेशन श्री सिंधिया जी के स्वागत हेतु न पहुंचें | सवाल उठता है कि कांग्रेस के केन्द्रीय या प्रांतीय ने यह निर्देश दिया है या स्वयं सिंधिया जी ने यह आग्रह करवाया है ? 

एक सवाल यह भी है कि यह आग्रह स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने क्यों नहीं किया ? और मुकेश जैन यह आग्रह क्यों कर रहे हैं ? ख़ास बात यह है कि बैजनाथ सिंह यादव और मुकेश जैन दोनों ही सिंधिया गुट के माने जाते रहे हैं | 

सिंधिया जी इंदौर से ग्वालियर उस ट्रेन से जा रहे हैं, जो सुबह पांच बजे शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है | अगर बिना बताये सिंधिया जी यहाँ से गुजरते तो शायद कोई चिड़िया भी उनके स्वागत हेतु वहां नहीं पहुंचती | स्पष्ट ही यह एक तीर से दो निशाने साधने वाली पोस्ट है | अगर कोई नहीं पहुंचा तो कहा जाएगा कि देखो कार्यकर्ताओं ने आग्रह का सम्मान किया, और अगर इस पोस्ट से चिढकर भक्त गण पहुँच गए तो कहा जाएगा कि देखो मना करने के बाद भी कितने लोग पहुँच गए ? 

अब दूसरा कयास – अगर यह आग्रह केन्द्रीय या प्रांतीय नेतृत्व ने करवाया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस दो फाड़ होने जा रही है | 

क्योंकि यह तो सर्व विदित तथ्य है कि लगातार धारा 370 पर कांग्रेस की घोषित नीति के विरुद्ध जाकर, अटल जी व जेटली जी को अपनत्व पूर्ण श्रद्धांजलि देकर और कांग्रेस आलाकमान को प्रदेश अध्यक्ष के मुद्दे पर सीधे ललकार कर सिंधिया जी ने धूम मचाई हुई है | 

हो सकता है शिवपुरी से गुजरते समय सिंधिया जी का स्वागत न करने की उक्त अपील का कोई गंभीर मतलब न हो, किन्तु जब वातावरण में संदेह का कुहासा छाया हुआ हो, तब कोई बात छोटी नहीं होती | इस एक पोस्ट ने अटकलों का बाजार तो गर्म कर ही दिया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें