क्या शाहिद आफरीदी होंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री ?


इन दिनों पाकिस्तान में क्रिकेटर शाहिद आफरीदी अफरीदी को पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे है | यह कयास पाकिस्तानी सेना के 'पब्लिसिटी स्टंटबाज' मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गले मिलते हुए फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर के बाद लगाए जा रहे है | 

दरअसल पीओके के मुजफ्फराबाद में इमरान खान ने 13 सितंबर को रैली की थी। कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए इमरान का दो हफ्ते में ये दूसरा पीओके दौरा था। इस दौरान पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी उनके साथ थे और उन्होंने भी कश्मीर का नाम लेकर लोगों को भड़काने की कोशिश की, भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला | इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि इमरान की तरह यह भी कश्मीर-कश्मीर चिल्लाता रहता है, क्रिकेटर है इसलिए पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री तो बन ही सकता है। एक यूजर ने लिखा कि शाहिद अफरीदी भी पूरे मूड में हैं और पाकिस्तान के अगले पीएम बनने के लिए ओवर कांफिडेंट हैं। यह भी कश्मीर-कश्मीर चिल्लाएगा और अंत में पाकिस्तान को बेंच देगा। वहीं अन्य यूजर ने ट्वीट किया, ‘यह पागलों का देश है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये (अफरीदी) तो प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बड़ा झूठा है। पाकिस्तानी रोते ही रह जाएंगे।’

इससे पहले भी शहीद आफरीदी पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहनकर भारत व पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर चुका है तब उसने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा था कि, 'आप (मोदी) और आपके समर्थकों ने भारत की छवि को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है | भारत में कुछ पढ़े-लिखे लोग हैं जो समझदारी की बात कर रहे हैं | आपको उन्‍हें सुनने की जरूरत है |' उन्‍होंने कहा कि जब आपकी मौत होगी तो हिटलर के रूप में पहचाने जाएंगे | पाठक गण अच्छी तरह से समझ सकते है कि पाकिस्तानी आफरीदी भारत में किन्हें पढ़ा लिखा कहने की कोशिश कर रहा है | यक़ीनन उन्ही लोगों को जो भारत में पाकिस्तानी सेना एवं आफरीदी सरीखे लोगों की भाषा बोलते है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें