शिवपुरी जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को दूर करने हेतु सांसद के पी यादव ने लिखा पत्र |



जैसा कि पूर्वानुमान था, शिवपुरी गुना सांसद के पी यादव के आम नागरिकों से सीधे जुड़ाव के परिणाम सामने आने लगे हैं | अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान उन्होंने शिवपुरी जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया, वहां मरीजों से चर्चा कर अस्पताल की जमीनी हकीकत जानी | उन्हें हैरत हुई यह जानकर कि एक्सरे मशीन न जाने कब से बंद है, बेड खाली होते हुए भी मरीज को जमीन पर ही ड्रिप चढ़ाई जा रही हैं, अस्पताल के सारे शौचालय बंद पड़े हैं, और परिसर के बाहर का सार्वजनिक शौचालय गंदगी का पर्याय बना हुआ है |

एक पुरानी कहावत है - सौ बका, एक लिखा | मौखिक निर्देश अमूमन भुला दिए जाते हैं, जबकि लिखित ओन रिकॉर्ड होता है, अतः उसका पालन बाध्यकारी होता है | इसीलिए शिवपुरी से दिल्ली जाते ही सांसद के पी यादव ने शिवपुरी कलेक्टर को पत्र लिखकर अव्यवस्थाओं को अविलम्ब दूर करने के निर्देश दिए हैं | स्पष्ट है कि सांसद शिवपुरी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए सजग हैं | उनके द्वारा कलेक्टर शिवपुरी को लिखे गये पत्र के कुछ अंश – 

दिनांक 8 सितम्बर को मेरे द्वारा जिला चिकित्सालय शिवपुरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें मुझे निम्नलिखित कमियाँ परिलक्षित हुईं, जिन्हें उपचाररत मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य को द्रष्टिगत रखते हुए, शीघ्रातिशीघ्र ठीक किया जाना अपेक्षित है – 

इतने बड़े अस्पताल में केवल एक वाटर कूलर ही कार्य कर रहा है, जिसके कारण आने वाले मरीजों एवं उनके अटेंडरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है | शीघ्रातिशीघ्र दो और वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए | 

नवीन एक्सरे मशीन बंद पाई गई, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 7 दिवस में प्रारम्भ करने को कहा गया है | मरीजों के बेहतर उपचार के लिए इस मशीन को जल्द चालू किये जाने की महती आवश्यकता है | 

अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई | पर्याप्त वेड खाली होने पर भी मरीज को जमीन पर लिटाकर ड्रिप लगाई गई | संबंधितों को निर्देशित किया जाए कि मरीक के साथ अच्छा एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार किया जाए | 

अस्पताल के अन्दर बने शौचालय बंद पाए गए, वे किन कारणों से बंद हैं, एवं उनका प्रयोग कब प्रारम्भ हो पायेगा, इसके सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए | 

अस्पताल परिसर के बाहर बने सुलभ काम्प्लेक्स के आसपास भारी गंदगी की शिकायत मरीजों और उनके अटेंडरों द्वारा की गई | इस सम्बन्ध में, सम्बंधित को निर्देशित कर सुलभ काम्प्लेक्स की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाए | 

मरीजों द्वारा उन्हें दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की भी शिकायत की गई है | 

मेडीकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में आने वाले डॉक्टरों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया है,अतः इस सम्बन्ध में डीन को आवश्यक निर्देश दिए जाएँ | 

उक्त विषयों के निराकरण के लिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश देकर की गई कार्यवाही से मुझे सात दिवस में अवगत कराएँ | 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें