शिवपुरी के प्रागैतिहासिक शैल चित्रों को पहचान दिलाने हेतु सांसद केपी यादव की सराहनीय पहल

शिवपुरी जिले की भूमि पर प्रागैतिहासिक काल के मनुष्यों के स्मृति चिन्ह शैलचित्रों के रूप में विद्यमान हैं, इस तथ्य को पहचान दिलाने हेतु पहली बार कोई गंभीर पहल हुई है | स्थानीय सांसद डॉ. केपी यादव ने पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखकर इन ऐतिहासिक शैल चित्रों सहित शिवपुरी के दर्शनीय स्थल माधव नेशनल पार्क, भदैया कुंड, जार्ज कैसल इत्यादि को रेखांकित करते हुए इनका वर्णन शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर अंकित करने की मांग की है, जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिले एवं पर्यटक सैलानी आकर्षित हों |

इसके अतिरिक्त डॉ केपी यादव ने शिवपुरी सहित गुना रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करने की मांग भी मंडल रेल प्रबंधक से की है | इससे पूर्व सांसद जी के अनुरोध पर अशोकनगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है एवं अब शिवपुरी, गुना के रेलवे स्टेशन का भी आधुनिकीकरण हो व यात्रियों की सुविधाएँ बढ़ें, इस मंशा से उन्होंने क्षेत्र की जनता की मांग पर यह अनुरोध किया है | शिवपुरी रेलवे स्टेशन के लिए केपी यादव जी ने पत्र के माध्यम से पश्चिम मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि शिवपुरी जिला जो एक पर्यटक नगरी के रूप में विख्यात है, यहाँ स्थित रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किये जाने की महती आवश्यकता परिलक्षित होती है | पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में वृद्धि किये जाना अत्यंत आवश्यक है | कुछ दिनों पूर्व अशोकनगर में किये गए विकास कार्यों के शिलान्यास जैसे 100 फ़ीट ऊँचे तिरंगे झंडे का निर्माण इत्यादि विकास कार्यों को शिवपुरी स्टेशन कर किये जाने का अनुरोध किया गया है | 

इस पत्र में लिखा है कि शिवपुरी महान स्वतंत्रता सैनानी तात्या टोपे की शहीदी स्थली भी है | यहाँ स्थित माधव नेशनल पार्क, भदैया कुंड, जार्ज कैसल एवं हजारों वर्ष पुराने शैल चित्र भी स्थित है | इन सभी को रेखांकित करते हुए इनका वर्णन शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर अंकित करने से सैलानियों को इनकी ओर आकर्षित किया जा सकता है | जिससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी | अतः यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आधुनिकीकरण किये जाने की प्रक्रिया को शीघ्राताशीघ्र प्रारम्भ कर जन सामान्य को इसका लाभ प्रदान किया जाये | सांसद जी से अनुरोध है कि क्षेत्र की अद्भुत थाती पुरा महत्व के शैलचित्रों के वर्णन में, अपनी जान हथेली पर लेकर उनकी खोज करने वाले शिवपुरी के ख्यातनाम फोटोग्राफर व कवि स्व. हरि उपमन्यु जी के अमूल्य योगदान को भी ध्यान में रखा जाए |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें