शिवपुरी - वीर तात्याटोपे शाखा का विशाल मेगा मेडीकल केम्प 23 को

भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा रविवार 23 फरवरी को विशाल मेगा मेडीकल केम्प का अयोजन किया जा रहा है। मेगा मेडीकल केम्प क आयोजन कल्याणी धर्मशाला, अस्पताल चौराहे के पास शिवपुरी पर प्रातः 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। साथ ही ईसीजी, शुगर एवं फेंफड़ों की निःशुल्क जांच भी की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंघल ने बताया कि भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा मेडीकल केम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में डॉ. प्रवीण मंगल, डी.एम. कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. पंकज गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. विपिन जैन, एम.सी.एच. यूरोलॉजी, डॉ. दीपक शर्मा, एम.डी., चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. निखिल चोपड़ा, गेस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉ. दीपक चोपड़ा, एलर्जी एवं अस्थमा रोग विषेषज्ञ एवं डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एम.डी. डायविटीज एवं थायराईड उपस्थित रहकर विभिन्न रोंगों से संबंधित मरीजों का उपचार करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हेतु सभी रोंगियों के पंजीयन शिविर स्थल कल्याणी पर ही प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने सर्व संबंधितों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें