इन तारीख को होंगे मप्र से 3 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव

मप्र से राज्यसभाकी तीन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना छह मार्च को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिले का कार्य शुरू हो जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से आज जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 13 मार्च तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। 18 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतों की गिनती होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूर्ण हो जाएगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश से तीन राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा हो रहा है। इस वजह से रिक्त होने वाली तीन सीटों के लिए निर्वाचन कराया जा रहा है। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हो सकते हैं। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार सक्रिय हो गए हैं। मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें