अगला लक्ष्य पाकिस्तान के अवैध कब्जे से भारतीय जमीन को वापस लेना



भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करना 'अखंड भारत' के उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में पहला कदम था और अगला कदम पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेना है। माधव ने यहां विज्ञान भवन में “छात्र संसद” के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाना “अखंड भारत” के लक्ष्य की दिशा में एक कदम था। एक प्रतिभागी ने जब पूछा कि अखंड भारत का सपना कब साकार होगा, उन्होंने कहा, “यह चरणों में पूरा होगा। पहली चीज यह है कि जम्मू कश्मीर जो कुछ हद तक मुख्यधारा में नहीं था, अब पूरी तरह भारत से जुड़ गया है।”

सम्बोधन के दौरान राम माधव ने कहा कि पीओके को वापस लेने का प्रस्ताव संसद में 1994 में पारित किया गया था। वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने कहा कि कश्मीर में लिस्टेड आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गई है। इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों के करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अब तक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है। डीजीपी ने कहा, 'लिस्टेड आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आई है। करीब 240-250 लिस्टेड आतंकवादी घाटी में हैं। पिछले दो महीनों में घुसपैठ करने वाले तथाकथित और सत्यापित आतंकवादी तीन हैं। उनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी हाल ही में त्राल में मारा गया।'

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें