पिछोर में किसान सम्मेलन आयोजित "जय किसान फसल ऋण माफी योजना

प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ किया जा रहा है। कई किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। प्रथम चरण में जिन किसानों का ऋण माफ नहीं हो पाया अब उन्हें ऋण माफी का लाभ दिया गया है। इसी के तहत शनिवार को पिछोर में किसान सम्मेलन और ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विधायक श्री के.पी. सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राम कृष्ण पाराशर, जनपद उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर, पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी. वर्मा, पिछोर एसडीएम श्री उदय सिंह सिकरवार,  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री यू. एस. तोमर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री के.पी.सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान हितेषी निर्णय लिया गया है और चरणबद्ध तरीके से सभी किसान भाइयों को इसका लाभ भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों का 146 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया गया है और द्वितीय चरण में शेष किसानों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं सभी उनका लाभ लें। कृषि में बेहतर तकनीकियों का इस्तेमाल करें जिससे  किसानों को उपज का सही लाभ मिल सके।  इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने भी लाभान्वित होने वाले किसानों की जानकारी दी और किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।


पिछोर के लगभग 600 किसानों को मिला लाभ

जिले में प्रथम चरण में लगभग 40 हजार किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। पिछोर में साढ़े पांच हजार किसानों का 14 करोड़ से अधिक का ऋण माफ किया जा चुका है। अब योजना के द्वितीय चरण में 6734 किसानों को लाभ मिलेगा। जिसमें पिछोर के 597 किसानों का 4 करोड़ 20 लाख से अधिक का ऋण माफ किया गया है

इन किसानों को मिला प्रमाण पत्र

 किसान सम्मेलन में द्वितीय चरण में लाभान्वित होने वाले किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ दिया गया और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मंच से प्रतीक स्वरूप कुछ किसानों को प्रमाण पत्र सौंपे गए। जिसमें किसान श्री इमरत, श्री मोटूराम, श्रीमती कपूरी बाई, श्री रामदास, श्री लल्लू, श्री गोपाल, श्रीमती कुसमा, श्री कैलाश, श्री अजय सिंह, श्री प्रीतम सिंह, श्री रतिराम, श्रीमती मीना, श्री मंगल सिंह, श्रीमती धनिया, श्री रामस्वरूप, श्री हम्मीर सिंह, श्री रामनिवास, श्री राज किशोर, शरणस्वरूप के नाम शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें