नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु अधिकारी नियुक्त
0
टिप्पणियाँ

जिले की नगर पालिका परिषद शिवपुरी तथा नगर परिषद कोलारस, बदरवास, बैराड, करैरा, पिछोर, खनियांधाना एवं नरवर में म.प्र.नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 14, म.प्र.नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 32 तथा म.प्र.नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 08 के प्रावधानों के अनुक्रम में 01 जनवरी 2020 की स्थिति में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण के लिए प्रक्रिया एवं कार्यक्रम जारी किया गया है।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी, सहयोगी अधिकारी के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अपील प्राधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर(राजस्व) शिवपुरी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पिछोर, खनियांधाना एवं बैराड में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में संबंधित तहसीलदार तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में संबंधित नायब तहसीलदार, सहयोगी अधिकारी के रूप में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अपील प्राधिकारी के रूप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी रहेंगे।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें