शिवपुरी - रोड़ पर फैल रहे पानी को लेकर नहीं हो रही सुनवाई, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-शहर के सर्किट हाउस को जाने वाली प्रमुख रोड़ पर बीते लंबे समय से नाली निकास ना होने के कारण रोड़ पर ही गंदा पानी बह रहा है इससे यहां निवास करने वाले रहवासियों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में फरियादी राजीव पुत्र ओमप्रकाश विरमानी निवासी वार्ड क्रं.7 सर्किट हाउस रोड़ शिवपुरी द्वारा नगर पालिका में शिकायत की गई और इसके साथ ही सीएम हेल्पलाईन में भी इस जनहित समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई लेकिन इस शिकायत को करीब 8 माह बीत चुके है बाबजूद इसके आज भी रोड़ पर गंदा पानी बहने की यह समस्या जस की तस है। जबकि शिकायतकर्ता राजीव विरमानी ने बताया है कि 181 पर की गई शिकायत में उन्हें मैसेज आया की कि समस्या का निराकरण हो गया जबकि धरातल पर हालातों में कोई सुधार नहीं है। इसके साथ ही नगर पालिका और पीडब्लयूडी विभाग की बीच यह समस्या हल नहीं हो पा रही है क्योंकि जब राजीव विरमानी द्वारा रोड़ पर बह रही गंदगी युक्त पानी की समस्या को नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई तो नपा का कहना था कि रोड़ पीडब्ल्यूडी ने बनाई और नाली ना छोडऩे के कारण यह हालात बने हुए है जबकि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी में शिकायत की तो विभाग का कहना है कि हमने तो रोड़ बनाकर दे दी है नगर पालिका को अब नाली निकास की व्यवस्था नगर पालिका की है हमारी नहीं। इस तरह दोनों विभागों के बीच शिकायतकर्ता अपनी समस्या को लेकर खासा परेशान है जबकि यह सर्किट हाउस मार्ग मुख्य मार्ग के रूप में जानी जाती है जिससे कलेक्टर-एसपी सहित तमाम व्हीआईपी गुजरते है बाबजूद इसके यहां के रहवासियों को गंदगी के इस माहौल में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में आमजन ने कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग कर समस्या का उचित समाधान करने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें