महर्षि दयानन्दजी का बोध दिवस पर आर्य समाज द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी

शिवपुरी- आर्य समाज शिवपुरी द्वारा महर्षि दयानन्दजी बोध दिवस आर्य समाज मंदिर में मनाय गया। इस कार्यक्रम को लेकर आर्य समाज द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर से प्रभातफेरी प्रात: 7 बजे से निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आर्य समाज मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां सर्वप्रथम आर्यजनों द्वारा महर्षि दयानन्द बोध दिवस के अवसर पर हवन, यज्ञ किया तत्पश्चात कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा महर्षि दयानन्द बोध दिवस को लेकर अपने वक्तव्य दिए गए। बताना होगा कि प्रतिवर्ष आर्य समाज शिवपुरी द्वारा महर्षि दयानंद जी का बोध दिवस मनाया जाता है। इस पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को आर्य समाज मंदिर से प्रात: 7 से 8 बजे तक सुबह प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभात फेरी आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ होकर ओरिएंटल बैंक चौराहे से वीआईपी पान वाली सड़क से सदर बाजार स्कूल से बी-मार्ट के सामने से माधव चौक से कोर्ट रोड होकर कोतवाली सनराइज होटल से आर्य समाज मंदिर पहुंची। जहां सभी आर्यजनों महिला-पुरूष व बच्चों ने मिल-जुलकर इस प्रभातफेरी में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें