जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पंचकर्म कार्य प्रारंभ

जिला चिकित्सालय पुरानी शिवपुरी में शासकीय 30 शैया जिला चिकित्सालय में पंचकर्म कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत चिकित्सालय में प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक जटिल बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जाएगा।
पंचकर्म प्रभारी श्री राकेश डागोर ने बताया कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के आर.एम.ओ. डॉ.अभिषेक तोमर एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक गोयल द्वारा ला-इलाज बीमारियों का सफल इलाज करके अनेक रोगियों को लाभांवित किया है। इसमें स्नेहन- स्वेदन, कटी बस्ती, बस्तीनास्य शिरोधारा, रक्तमोचण आदि रोगियों का उपचार निःशुल्क किया जाता है। इसमें सहायक ग्रेड-तीन श्री घनश्याम जाटव, कम्पाउण्डर श्रीमती भारती सविता, स्वा.कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रकांता जाधव, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती रूकसाना बानो, श्रीमती सरिता माहोर द्वारा विशेष सहयोग दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें