ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर आंकलन कराए-प्रभारी मंत्री

खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिले में अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए तत्काल दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी को निर्देश दिए हैं कि दल गठित कर मौके पर सर्वे कराकर नुकसान का आंकलन किया जाए जिससे कृषकों को फसल बीमा का लाभ प्राप्त हो सके एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के अंतर्गत कृषकों को सहायता राशि हेतु मांग शासन को भिजवाने के संबंध में समुचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने नुकसान का आंकलन कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें