अशोक सक्सेना पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित

शिवपुरी- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मध्यप्रदेश सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी गत दिवस 14 नं. कोठी के पास गांधी मार्केट स्थित पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में दोपहर 1बजे उपस्थित हुए। यहां कार्यक्रम का प्रारंभ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, प्रदेश संगठन सह संपर्क मंत्री घनश्याम श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जी एस उदैनिया एवं ओपी सोलंकी एब ई.एम.पी.शर्मा को मंचासीन कराकर पुष्प हारो से स्वागत कर किया गया
तत्पश्चात पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना द्वारा उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों के समक्ष बैठक के दोनों महत्वपूर्ण बिंदुओं पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों की मांगों को लेकर प्रांतीय निकाय द्वारा शासन स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है एवं सरकार का क्या रुख है तथा पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ की शिवपुरी शाखा के जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करने का प्रस्ताव रखा।

आर्थिक तंगी का हवाला देकर वचन से मुकर रही सरकार : श्री मालवीय

प्रांत अध्यक्ष मांगीलाल मालवीय द्वारा बतलाया गया कि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों की मांगों के प्रति शासन का रवैया सकारात्मक नहीं है, सरकार आर्थिक तंगी का हवाला देकर दिए गए वचन से मुकर रही है, जुलाई 2019 से बकाया एरियर में देरी से पेंसन्नर्स का सब्र टूट रहा है इसलिए प्रांतीय कार्यकारणी ने सम्पूर्ण प्रदेश का भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है जो अब तक कई जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न रहा है, भावी रणनीति के रूप में प्रदेश व्यापी आंदोलन कर मांगों को पूर्ण कराने की रूपरेखा तैयार की जावेगी जिसकी सूचना प्रदेश के सभी जिलों को समय अनुसार प्रदान की जावेगी। बैठक को प्रदेश पदाधिकारी जी.एस.उदैनिया, घनश्याम श्रीवास्तव के साथ हरीशचंद्र भार्गव, जिनेंद्र श्रीमाल, डॉ.एल.डी.गुप्ता, वाई कुरैशी, के एल गुप्ता द्वारा भी संबोधित किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष मालवीय द्वारा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष पर सक्सैना को सौंपी जिम्मेदारी

इस दौरान वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला अध्यक्ष पद के निर्वाचन का रखा गया जिस पर हरिश्चंद भार्गव ने पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के वर्तमान अध्यक्ष अशोक सक्सेना द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें ही पुन: इस पद का दायित्व सौंपने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकार करते हुए अशोक सक्सेना को पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संघ का जिला अध्यक्ष पद पर निर्बिरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई। बैठक में एमएम शर्मा, आरडी अटैरिया, आर.एस.छोकर, भोलाराम रघुवंशी, के.एल.गौड़, हरिदास माहोर, एएस दुबे, शिखर चंद कोचेटा, विद्याधर शुक्ला, अरुण अपेक्षित, डॉ.जी.एस.सक्सेना, राजकुमार बंसल, शिवचरण करारे, केदार शर्मा, आरपी आर्य, बीएल भोंडेले, सुरेंद्र गौड़, द्वारका प्रसाद शर्मा, लालाराम जाटव, जगदीश जाटव, रमेश सोनी, हरी पूजन सिंह, कैलाश नारायण शर्मा आदि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें