शिवपुरी - वीर तात्याटोपे शाखा का विशाल मेगा मेडीकल केम्प सम्पन्न

स्वस्थ रहने के लिए खानपान पर नियंत्रण जरूरी
विभिन्न रोगों के 456 रोगियों का परीक्षण कर किया गया उपचार
सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा किया गया परीक्षण

शिवपुरी। यदि हमें स्वस्थ रहना है तो हमें अपने खान पान पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। आजकल अधिकांश बीमारियों की जड़ गलत तरीके से भोजन करने और तंल, बसा व चिकनाई युक्त भाजन लेने के कारण हो रही है। हमें इस ओर ध्यान देना चाहिये तथा उपर्युक्त एवं आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन ही करना चाहिये। यह बात भारत विकास परिषद की वही तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित विशाल मेगा मेडीकल केम्प के अवसर पर उपस्थित मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा कही गई। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के 456 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया गया।

मेगा मेडीकल कैम्प में डॉ. प्रवीण मंगल, डी.एम. कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. पंकज गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. विपिन जैन, एम.सी.एच. यूरोलॉजी, डॉ. दीपक शर्मा, एम.डी., चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. निखिल चोपड़ा, गेस्ट्रोलॉजिस्ट, डॉ. दीपक चोपड़ा, एलर्जी एवं अस्थमा रोग विषेषज्ञ एवं डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एम.डी. डायविटीज एवं थायराईड विशेषरू उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हर रोग से संबंधित लक्षण पहले से रोगियों को आ जाते हैं, हमें समय रहते उन लक्षणों को पहचानकर उनकी तत्काल जांच कराना चाहिये। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों के रहन सहन और खानपान के तौर तरीकों में बदलाव से रोगियों की संख्या अधिक बढ़ रही है। हमें न केवल पौष्टिक आहार लेना चाहिये बल्कि अधिक तेल, बसा चिकनाई युक्त भोजन से भी परहेज करना चाहिये। फास्टफूड भोजन का अधिक उपयोग करने से भी बचना चाहिये।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। इसके उपरान्त शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल ने सभी अतिथियों का मार्ल्याण द्वारा स्वागत कर संस्था की ओर से स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त चिकित्सकों द्वारा पंजीकृत 456 रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक उपचार किया। इस मौके पर संस्था द्वारा ंसभी चिकित्सकों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आभार कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंघल द्वारा ज्ञापित किया गया।

रोगियों की की गई निःशुल्क जांचें

वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आयोजित मेगा मेडीकल कैम्प के अवसर पर आए रोगियों की ईसीजी, शुगर की जांच, फेफड़ों की जांच आदि कई जांचें निःशुल्क की गई, जिसका मरीजों ने फायदा उठाया तथा कैम्प की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें