बामौरकलां में जिपं सदस्य रामसिंह यादव परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

शिवपुरी-जीवन में मनुष्य को यदि स्वयं का और परोपकर कर अन्य प्राणियों का कल्याण करना है तो इसके लिए उसे श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा ही मनुष्य को मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करेगी और जीवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान होगा तो मनुष्य का स्वत: ही कल्याण होगा। उक्त उद्गार प्रकट किए आचार्य श्री जुगलकिशोर जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन)ने जो स्थानीय बामौरकलां में जिला पंचायत सदस्य रामसिंह यादव दादा बंदला परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा समापन के उपरांत आयोजित आर्शीवचनों को प्रदान कर मानवहित कल्याण कर रहे थे। इस दौरान कथा प्रारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा बामौरकलां में यादव परिवार द्वारा निकाली गई जिसमें कथा के मुख्य यजमान रामसिंह यादव सिर पर श्रीमद् भागवत कथा रखकर चल रहे ते वहीं उनके पुत्र बालेन्द्र सिंह यादव बालेन्दु, देवेन्द्र यादव कल्लू दाऊ सहित परिजन जहारसिंह यादव, बादाम सिंह, तिरलोक सिंह यादव, रावराजा यादव व जगदीश यादव व दामाद राम यादव भी कथा यजमान बनकर कलश यात्रा में शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से निकली कलश यात्रा का नगर में भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात कथा स्थल यादव परिवार निवास पहुंचकर श्रीमद् भागवत पूजन किया गया। समस्त ग्रामवासियों व नगरवासियों से प्रतिदिन दोप 1 बजे से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का धर्मलाभ प्राप्त करने के लिए धर्मप्रेमीजनों से यादव परिवार द्वारा अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें