अतिथि शिक्षक ने तानाशाही के विरोध में भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए लिखा खून से खत

शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरी पिछोर के अतिथि शिक्षक ने शिवपुरी कलेक्टर को खून से खत लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है | स्वयं के खून से लिखे इस खत में अतिथि शिक्षक ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है | 

शासकीय प्राथमिक विद्यालय सेमरी पिछोर के वरह 3 के अतिथि शिक्षक माधव कृष्ण मुरारी ने स्वयं के खून से शिवपुरी कलेक्टर को लिखे इस पत्र में लिखा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश नारायण विगत कुछ दिनों से उन पर दवाब डाल रहे है और दिनांक 18 फ़रवरी से उनके हस्ताक्षर नहीं करवा रहे है | पत्र में उन्होंने उन्हें पद से हटाने का स्पष्ट लिखित कारण बताने का अनुरोध किया है | 

पत्र में लिखा गया है कि यदि अब भी कोई निश्चित कार्यवाही कलेक्टर शिवपुरी के द्वारा नहीं की गयी तो वे कलेक्टर परिसर में 3 मार्च मंगलवार को सुबह 11 बजे से 24 घंटे की भूख हड़ताल भी करेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें