पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ ली क्राईम मीटिंग

आज दिनांक 24.02.2020 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में क्राइम मीटिंग ली गई। जिसमें सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं आसामजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही कर बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा क्राईम मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए -

1. आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में सप्ताह कम से कम दो बार जनसंवाद कर लोगों के छोटे-मोटे झगड़ों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करेंगें तथा जनसंवाद के दौरान अपराधों, अदम चैक,शिकायतों से संबंधित नोटिस तामील करवायेंगे ताकि कार्यशीलता में कम समय लगेगा और प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द होगा।
2. जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी आर्म्स दायरा रजिस्टर को साथ ले जाकर एंट्रिया करेंगें।
3. आसामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हे चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
4. एैसे आसामाजिक तत्व जो निरंतर सक्रिय रहेते हैं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु बताया।
5. पिछले पंचायत चुनाव का घटनाक्रम का रिकार्ड चैक कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
6. स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही एवं धारा 82, 83 की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा  की जाये।
7. इन्वेस्टिगेशन आफिसर प्रत्यैक प्रकरण में की गई कार्यवाही को रजिस्टर में दर्ज करेंगें।
8. गंभीर अपराधों के समस्त प्रकरणों में थाना प्रभारी स्वंय विवचना कर समय पर पर्चे डालेंगें।
9. गम्भीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा करें।
10. थाने के सभी कर्मचारी का व्यवहार शालीनता पूर्वक होने हेतु बताया।
11. प्रथम सूचना पंजीबद्ध होने के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाना सुनिश्त करेंगें।
12. भरण पोषण, 138 एनआईए एक्ट के मामलों में शत प्रतिशत नोटिस तामीली करवायें।
13. सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का सीघ्र एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाये।
14. जुआ/सट्टा, एवं एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी कार्यवाही की जावे।
15. थाना प्रभारी अपने क्षैत्र के कस्बो मे भी ट्राफिक व्यवस्था लगायें ताकि आमजन को ट्राफिक  संबंधी समस्या न हो ।
16. मार्केट और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया  गया।
17. एफएसएल अधिकारी द्वारा साक्ष्य संकलन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला शिवपुरी के समस्त एस.डी.ओ.पी, एफएसएल अधिकारी शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी, सूबेदार पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें