शिवपुरी - आशा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर किया दवाओं का वितरण


वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला तत्परता से काम कर रहा है ताकि जिले की जनता को जागरूक किया जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ता के दल बनाए गए हैं जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं। वार्ड वार इनकी ड्यूटी लगाई गई है। अगर किसी को कोई समस्या है। खांसी जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो इनके द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

आशा कार्यकर्ताओं की टीम शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है। साथ ही शहर वासियों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी जा रही है। रविवार को शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में जाकर दवाओं का वितरण किया और सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें