सहायक प्रबंधक एवं संस्था प्रबंधक ने दस्तावजों में हेर फेर कर किसानों के साथ की ठगी

करैरा थाना अंतर्गत करही बैंक प्राथमिक कृषि शाखा संस्थान मर्यादित से कृषकों के दस्तावेजों में फर्जी तरीके से हेरफेर कर अलग अलग किसानों के लोन राशि के करीब 425639 रुपये निकाल लिए गए | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी के कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्ण शर्मा ने करैरा पुलिस को बताया कि 25 जून 2008 को बैंक प्राथमिक कृषि शाखा संस्थान मर्यादित से कृषकों के दस्तावेजों में फर्जी तरीके से हेरफेर कर अलग अलग किसानों के लोन राशि के करीब 425639 रुपये तत्कालीन सहायक प्रबंधक करई मदन तिवारी एवं तत्कालीन संस्था प्रबंधक करही के द्वारा निकाल लिए गए है | पुलिस ने मामले की जाँच के उपरान्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है | इस मामले में फरियादी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवपुरी के कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्ण शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपियों तत्कालीन सहायक प्रबंधक करई मदन तिवारी एवं तत्कालीन संस्था प्रबंधक करही के विरुद्ध 162/20 धारा 420, 467, 468 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें