नहीं थम रहे शहर में ऑनलाइन ठगी के मामले, बेबस नजर आ रहा है पुलिस का सायबर विभाग

“अज्ञात चोरों” के साथ साथ शहर में “अज्ञात ऑनलाइन ठगों” का गिरोह भी विगत कुछ माह से बेहद सक्रिय नजर आ रहा है | शहर में ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन “अज्ञात चोर” एवं “अज्ञात ऑनलाइन ठग” किसी न किसी कार्यवाहीं को अंजाम न दे रहे है बावजूद इसके शिवपुरी पुलिस के हाथ इन तक पहुंचनें में नाकाम है और शहर वासियों में भय एवं चिंता का माहौल व्याप्त है | 

शहर में “अज्ञात ऑनलाइन ठगों” के द्वारा बिना किसी डर के बदस्तूर जारी “ऑनलाइन ठगी” के क्रम में शिकार हुए स्टेडियम के पास अम्बेडकर कॉलोनी निवासी रविन्द्र जाटव पुत्र हरिचरण जाटव नें फिजिकल थाने पहुंचकर बताया कि “अज्ञात ऑनलाइन ठगों” ने एटीएम के द्वारा जालसाजी कर उसके बैंक खाते से 59000 रुपये निकाल लिए | फरियादी की रिपोर्ट पर एक बार पुनः पुलिस के द्वारा “अज्ञात ऑनलाइन ठगों” के विरुद्ध धारा 420 भादवि ए 66.सीए 66.डी सूचना प्रोधोगिका संशोधन अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें