प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, सिंधिया समर्थकों में खुशी की लहर, बंटी मिठाईयां



शिवपुरी- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाते ही प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार की विदाई तय नजर आ रही है। इसी क्रम में बीते 10 दिनों से सरकार का चल रहा बबंडर आखिरकार शुक्रवार 20 मार्च को थम ही गया जहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बहुमत ना होने के कारण महामहिम की ओर अपना इस्तीफा थमा दिया है, ऐसी स्थिति में अब प्रदेश में विराजमान कांग्रेस की सरकार की विदाई तय होने पर सिंधिया समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर कालीमाई मन्दिर झांसी रोड स्थित सिंधिया जनसम्पर्क कार्यालय शिवपुरी पर आतिशवाजी चलाकर उपस्थित सैंकड़ों सिंधिया समर्थकों में मिठाई वितरित की गई। उक्त जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी प्रहलाद सिंह यादव ने दी जानकारी में बताया कि हमारे प्रेरणास्त्रोत पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ही अथम परिश्रम और लगन का परिणाम था कि प्रदेश में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार विराजमान हुई लेकिन प्रदेश में सरकार बनने के बाद से लेकर लगातार बार-बार सिंधिया की अनदेखी प्रदेश सरकार द्वारा की गई जिस पर पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मान-सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए और सिंधिया के भाजपा में जाने के साथ ही प्रदेश से कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठ, युवा सिंधिया समर्थक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें