आईजी श्री राजा बाबू सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की प्रेरणा से टीम 31 कर रही भोजन वितरण

शिवपुरी। कोरोना की वैश्विक महामारी के फैलने से रोकने के लिए लॉक डाउन चल रहा है लेकिन, इसमें रोजाना कमा कर खाने वालों के सामने भोजन का संकट हो गया है। इसको लेकर समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं। हर तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं। जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए लोगों ने मुहिम शुरू कर दी है। 

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए शहर के बाजार बंद है। मजदूर तबके के साथ-साथ रोज मेहनत करना और पेट भरने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे लोगों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिला लॉकडाउन होने के बाद भी समाजसेवी संस्थाए आरोग्य धाम के राजेंद्र गुप्ता और टीम 31 के सदस्यों के सामूहिक प्रयास भोजन उपलब्धता की ओर नजर आए। आज पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 भजनों के पैकेट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कवर को टीम 31 और आरोग्य धमकी ओर से सौंपे गये। इन भोजन पैकेट में पूडी की जगह स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रोटी की व्यवस्था की गई है। इस सेवा कार्य में आरोग्यधाम के राजेंद्र गुप्ता एवं जिला पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के संयोजक समाज सेवी आलोक एम इंदौरिया, राजेन्द्र राठौर, राहुल गंगवाल सहित टीम 31 का सराहनीय योगदान रहा। टीम 31 के संयोजक आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि टीम 31 के सदस्यों के यह सामूहिक प्रयास इस ओर आरोग्यधाम के साथ मिलकर जारी रहेंगे और हम सभी सदस्य इस आपदा के समय एकजुट होकर हमारी सामर्थ्य अनुसार जितनी मदद बन सकेगी करेंगे ।उन्होंने कहा कि आईजी श्री राजा बाबू सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की प्रेरणा से हम इस छोटे से काम को करने का प्रयास कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें