साईं बाबा मंदिर स्थापना दिवस पर विद्यादान महोत्सव का शुभारंभ

शिवपुरी-पानी की टंकी के पीछे स्थित साईं बाबा मंदिर के 12 वे स्थापना दिवस को इस बार बेहद अलग और अनूठे अंदाज से प्रारम्भ किया हैएइस दिन से ष्विद्यादान महोत्सवष्का शुभारंभ किया है जो वर्ष भर चलेगा।
कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि 4 मार्च मंदिर के स्थापना दिवस से 15 मार्च तक जरूरतमंद बच्चों को उनकी बस्तियों में जाकर बैग वितरण किया जा रहा है, बेग में शिक्षा से जुड़ी किताबे, कॉपी, सम्पूर्ण ड्राइम् बॉक्स को बच्चों को दिया जा रहा है। शिवपुरी की अलग-अलग बस्तियों में ये बेग वितरण प्रथम चरण में होगा, जो 15 मार्च तक चलेगा। दूसरा चरण 1 अप्रैल से प्रारम्भ होगा और जनवरी 2021 तक चलेगा जिसमे बच्चों को विभिन्न केंद्रों पर जाकर पढ़ाने के लिए टीम तैयार की जाएगी, जो बच्चों के बीच जाकर उन्हें पढ़ाने का काम करेगी, अंतिम चरण में इन बच्चों का एक सामूहिक कार्यक्रम होगा, उसकी तिथि भी जल्द तय की जाएगी। इस तरह से वर्ष भर ये कार्यक्रम इस विद्यादान महोत्सव के रूप में चलेगा। आज करौंदी आदिवासी बस्ती में जाकर बच्चों को बैग वितरित किया गया। बच्चों के माता पिता से बात कर 1 अप्रैल से बच्चों को कुछ स्थान चिन्हित कर वही पढऩे भेजने का भी आग्रह किया गया। अब ये क्रम 15 मार्च तक चलेगा और बच्चों को बैग वितरित किये जाते रहेंगे। आज बैग वितरण में मयंक गर्ग, कुक्कू कबीर, राजेन्द्र महाराज, हिमांशु अग्रवाल, अरमान घाबरी, श्याम परिहार, प्रेम शाक्य, चिराग गुप्ता, कान्हा शर्मा, सौरभ गुप्ता, अविनाश शर्मा, बिट्टू जैन, बंटी यादव, घनश्याम शर्मा, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें