बैराड़ वालों द्वारा गिर्राजजी धाम में विशाल भंडारा आयोजित

शिवपुरी/बैराड़-नगर बैराड़ बालों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली गिर्राज जी धाम गोवर्धन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है वैसे तो यहां पर वर्ष भर ही भक्तों की अधिक संख्या में भीड़ रहती है, लेकिन होली के त्योहार पर भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की संख्या कई गुना अधिक बढ़ जाती है जो गोवर्धन परिक्रमा में होली का आनंद लेते हुए भगवान के दर्शनों का लाभ लेते हैं। इस अवसर पर गिर्राज मित्र मंडल बैराड़ एवं जय माता दी मित्र मंडल बैराड द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें गिर्राज मित्र मंडल के धनीराम गुप्ता द्वारा पत्रकार अरविंद बंसल को जानकारी में बताया कि उनका यह छठवां विशाल भंडारा है जिसमें बाल भोग हलवा पकौड़ी बेड़ई आलू की सब्जी का 8 मार्च को सुबह 7 बजे से गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग में वितरित किया जाएगा एवं जय माता दी मित्र मंडल के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा जानकारी में बताया गया कि उनके ग्रुप द्वारा होली के अवसर पर चौथी बार विशाल भंडारे का आयोजन गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग में खम्बा नंबर 560 पर दिनांक 7 एवं 8 मार्च को भंडारा वितरण किया जाएगा, जिसमें गाजर का हलवा, गुलाब जामुन, आलूबड़ा एवं मंगोड़ा का वितरण किया जाएगा जिसका वितरण 7 मार्च की सुबह 7 बजे से शुरू कर 8 मार्च की शाम तक बितरित किया जाएगा | 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें