एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाले

करैरा क़स्बा निवासी प्रेम नारायण अहिरवाल को अज्ञात ठग ने एटीएम कार्ड बदल कर करीब एक लाख अठावन हजार रुपये का चूना लगा दिया। करीब सात दिन पुराना मामला शुक्रवार को खुला तो कार्ड धारक के होशफाख्ता हो गए। बैंक से जांच के बाद पीड़ित ने करैरा पुलिस से शिकायत की है। प्रेम नारायण साहू मंदिर के पास में रहते हैं। बकौल प्रेम नारायण, 14 मार्च को वह काली माता एटीएम की केबिन में पहुंचे और उस वक्त एक अन्य व्यक्ति वहां मौजूद था। किसी तरह उसने प्रेम नारायण का एटीएम कार्ड बदल लिया। उनका कार्ड हथिया कर कोई और कार्ड प्रेम नारायण को थमा दिया। एटीएम कार्ड बदलकर की गई धोखाधड़ी का अहसास प्रेम नारायण को उस वक्त हुआ जब उन्होंने जेब में दूसरा कार्ड देखा। बैंक जाकर अपने खाते के बारें में जानकारी की तो रकम कम थी। बैंक प्रबंधक से शिकायत की। जांच में पता चला कि 14 मार्च को ही 158042 रु़पये खाते से निकाले गए। करैरा पुलिस नें फरियादी प्रेमनारायण अहिरवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध 161/20 धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें