पीडीएस दुकानों पर अंडा मछली बांटने के विरोध में निकाली शाकाहार रैली


पिछले दिनों केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर अंडा मछली बांटने का निर्णय लिया गया है। जिसका पूरे देश में विरोध होना प्रारंभ हो गया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में शिवपुरी में भी विरोध स्वरूप शाकाहार रैली निकाली गई। यह रैली शाकाहार परिषद एवं शाकाहार में आस्था रखने वाले लोगों के द्वारा निकाली गई। यह रैली कलेक्टर परिषद तक निकाली गई। इस दौरान रैली में सम्मिलित लोगों का कहना था कि यदि हम सभी शाकाहार अपनाएंगे तो बहुत सारे रोगों से बचा जा सकता है। कोरोना वायरस जैसे पूरी दुनिया को चिंता में डालने वाले रोग मांसाहार के कारण ही उत्पन्न होते हैं। शाकाहार को अपनाने से ही हम निरोगी एवं स्वस्थ रह सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें