शिवपुरी के एक और कोरोना फाइटर सचिन (रानू) रायजाद



देश् प्रदेश और जिला कोरोना के संकट से जूझ रहा है और लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। एक ओर कोरोना संक्रमण के कारण लोग अपने अपने घरों में रहकर कोरोना की लड़ाई का सामना कर रहे है, वहीँ दूसरी ओर कुछ जागरूक युवा शहर की सड़कों पर उतर कर कहीं जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे है तो कहीं गलियों को सेनेटाईज कर रहे है | ऐसे लोगों को कोरोना फाइटर कहा जा रहा है | ऐसे ही एक कोरोना फाइटर है शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 9 के महावीर नगर निवासी सचिन रायजादा | सचिन (रानू) रायजादा के द्वारा कोरोना संक्रमण के इस दौर में महावीर नगर में स्वयं सेनेटाईज कर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया जा रहा है |

शहर में प्रशासन के संसाधन सीमित हैं जिस कारण शहर को सेनेटाईज करने में परेशानी सामने आने पर पूर्व में भी कुछ कोरोना फाइटर सामने आ चुके है जो कोरोना को हराने का संकल्प मन में लिए शहर की गलियों में सेनेटाईज कर रहे है | इन्ही लोगों से प्रेरणा पाकर महावीर नगर निवासी जागरूक युवा सचिन रायजादा के द्वारा महावीर नगर को सेनेटाईज करने का कार्य किया गया | महावीर नगर को सेनेटाईज करने हेतु सचिन ने सभी आवश्यक सामग्री स्वयं ही जुटाई और जुट गए महावीर नगर को सेनेटाईज करने में | सचिन के इस कार्य की सम्पूर्ण महावीर नगर में मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें