भारतीय किसान संघ एवं बजरंग दल व यादव महासभा शिवपुरी ने बैराड़ नगर में दी 11000 की सहयोग राशि


शिवपुरी-किसान और समाज की सेवा के साथ-साथ अब देश सेवा में भी भारतीय किसान संघ, बजरंग दल संगठन आगे आया है और इस कोरोना वायरस को लेकर बैराढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब, निर्धन व आदिवासी परिवारों को भोजन के पैकेट उपलब्ध हो इसे लेकर शासन के जनसहयोग से 11 हजार रूपये की राशि दान कर पीडि़त परिवारों को भोजन के पैकेट प्रदाय करने का अनुकरणीय कार्य किया है। यह कार्य भारतीय किसान संघ एवं यादव महासभा मप्र के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव की प्रेरणा से बजरंग दल के जिला सह संयोजक उपेन्द्र यादव द्वारा किया गया जिन्होंने यह नगद राशि तहसीलदार बैराढ़ को प्रदान की और इस जनसहयोग में अपना हाथ आगे बढ़ाया।बता दें कि जहां एक ओर पूरा देश इस समय इस विषम परिस्थिति में कोरोनावायरस नामक महामारी से जूझ रहा है तो वही बैराड़ नगर में इस महामारी के चलते गरीब व असहाय भूखे लोगों की समुचित व्यवस्था नगर के समाजसेवी लोगों द्वारा की जा रही है जिसमें बैराड़ ही नहीं बल्कि जिले के समाजसेवियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है इसी क्रम में बैराड़ नगर में जनसहयोग समूह की समिति गठित की गई जिसमें नगर के समाजसेवियों द्वारा विभिन्न सहयोग राशि व आटा दाल आदि की व्यवस्था की गई है जिसमें शिवपुरी से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष एवं यादव महासभा जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव(बंटी भैया) व बजरंग दल के जिला सह संयोजक उपेन्द्र यादव द्वारा 11000 रूपय की सहयोग राशि दी गई। इस अवसर अन्य लोगो द्वारा भी सहयोग राशि दी गई जिसमें प्रमुख रूप से नगर के समाजसेवियों द्वारा यह राशि एकत्रित कर समस्त भूखे व जनसहयोग को लेकर तैयारी की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार रामनिवास धाकड़, बृजेश धाकड़ तहसील अध्य्क्ष भाकिसं, मनीष बंसल, राकेश गोयल, प्रिंन्स प्रजापति संयोजक बजरंग दल बैराढ़, दीपक सिंघल, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें