पंचनामा देने के बाद भी पेयजल समस्या से परेशान हो रहे गोविन्दनगरवासी



नपा ने दिया था आश्वासन शीघ्र समाप्त होगी पेयजल समस्या, लेकिन हालात बरकरार

शिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी के हालात भी इन दिनों बेहाल ही जान पड़ रहे है क्योंकि यह बात इसलिए हो रही है कि गोविन्द नगर के वार्डवासियों द्वारा अपने वार्ड में विकराल पेयजल के हालातों को लेकर नगर पालिका को पंचनामा के साथ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि वर्षाे पुराना कुंआं जिससे वार्ड के घर-घर में पानी की सप्लाई होती है वह ग्रीष्मकाल के इन दिनों में खाली हो गया और इस कुऐं के नपा के वाहर टैंकरों के जरिए भरकर यहां से घर-घर सप्लाई होती है जिससे वार्डवासियों के लिए पानी की समस्या खड़ी नहीं होती, लेकिन अब जब ग्रीष्मकाल भी अपने चरम पर है और लोगों के यहां घरों में भी पानी की आवश्यकता बढ़ गई है तब ऐसे हालातों में वार्ड के रहवासियों ने पंचनामा तैयार कर अपनी शिकायत नपा सीएमओ को उनके दफ्तर पहुंचकर की थी और मांग थी कि शीघ्र गोविन्द नगर में व्याप्त पेयजल संकट को दूर कर वार्डवासियों को राहत प्रदान की जाए लेकिन इस पंचनामा को देने के बाद भी आज हालात के जस के तस है और यहां पेयजल समस्या बरकरार बनी हुई है। नपा सीएमओ ने भी तत्समय वार्डवासियों को आश्वस्त किया था कि शीघ्र आपके वार्ड की पेयजल समस्या का समाधान होगा लेकिन उसके बाद भी कोई सुध नहीं ली और आज भी वार्ड के नागरिक प्रायवेट टैंकरों व इधर-उधर प्रायवेट बोरों से अपने लिए बमुश्किल पीने का पानी लाने को मजबूर है। वार्डवासियों ने नपा प्रबंधन से एक बार फिर मांग की है कि गोविन्द नगर में व्याप्त पेयजल के हालातों का जायजा लें और वार्ड में मौजूद एक कुओं जिससे वार्ड के घरों में पानी की सप्लाई होती है उसे नपा के टैंकरों के द्वारा भरवाया जाए ताकि पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से नियमित बनी रहे। यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वार्डवासी आने वाले समय में नपा का घेराव करने को बाध्य होंगें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें