कोरोना काल में मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 82 अंकों के साथ पहले पायदान पर


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिस प्रकार से देश की 135 करोड़ जनता का ख्याल रखते हुए पूरी दुनिया के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं, उसने उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया है।मोदी आज World Leaders में पहले पायदान पर बने हुए हैं। यह जानकारी ट्वीट करके डॉ हर्षवर्धन नें दी है | 

अमेरिकी रिसर्च एजेंसी मोर्निंग कंसल्ट द्वारा 7 जनवरी से 19 मई के बीच किये गए सर्वे में कोरोना से जंग में भारतीय प्रधानमंत्री सबसे आगे है | इस सर्वे के अनुसार नरेन्द्र मोदी नें लोकप्रियता के मामले में दुनिया के तमाम बड़े नेताओं को पीछे छोड दिया है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 82 अंकों के साथ वर्ल्ड लीडर्स में पहले पायदान पर है | 

इस सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 82 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर है | मोदी के बाद ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन को 65 अंक, कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो को 62 अंक, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को 60 अंक, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को 58 अंक एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 अंक प्राप्त हुए है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें