युवा समाजसेवी कुलदीप दंडोतिया के निधन से शहर में शोक की लहर




नगर के युवा समाजसेवी एवं सनराइस कोलेज सतनबाड़ा के संचालक कुलदीप दंडोतिया का अल्प आयु में आकस्मिक निधन होने से नगर सहित संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के प्रतिष्ठित कोलेज संचालक कुलदीप दंडोतिया नगर एवं संपूर्ण क्षेत्र में मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। समाजसेवा के भाव से भरे हुए कुलदीप दंडोतिया ने क्षेत्र में अनेकों सामाजिक कार्य किए जो कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं। युवा कुलदीप नगर एवं क्षेत्र के सभी धार्मिक, समाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे एवं सभी धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी अहम भूमिका रहती थी। 

राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत कुलदीप दंडोतिया नें 25 मई को दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम साँस ली | कुलदीप लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे | उनका प्रारंभिक उपचार शिवपुरी में ही किया गया बाद में उन्हें ग्वालियर उपचार हेतु ले जाया गया जहाँ उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली | 

कुलदीप का 18 मई को विवाह होना था परन्तु उनके मेहंदी लगे हाथ, हल्दी लगा शरीर एवं ह्रदय में नव जीवन की चेतना सब कुछ काल निगल गया | कुलदीप न सिर्फ एक अच्छे व्यक्ति और सफल व्यवसायी थे बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी थे | उनके द्वारा शिवपुरी के ऐतिहासिक जलक्रांति आंदोलन, रामनवमी शोभायात्रा के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया | समय समय पर शहर में आयोजित सामजिक जनचेतना के कार्यों में उनकी उपस्थिति निश्चित रहती थी | कुलदीप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निष्ठावान एवं सक्रिय स्वयंसेवक तो थे ही साथ ही उन्होंने पब्लिक पार्लियामेंट, वैदिक संस्थान, हिंदू उत्सव समिति एवं ब्राह्मण समाज के प्रत्येक कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपनी सहभागिता भी समय समय पर प्रदान की | 

कुलदीप दंडोतिया के निधन पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों और पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा को शांति एवं मोक्ष तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में शोक सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें