शासकीय कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश जारी


शिवपुरी जिला कलेक्टर नें समस्त शासकीय कर्मचारियों को शासकीय अवकाश के दिनों में भी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये है | जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी शासकीय अवकाश के दिनों में अपने मुख्यालय पर उपस्थित न रहते हुए मुख्यालय से बाहर रहते है | जैसा कि विदित है कि वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण सम्पूर्ण भारत वर्ष में फैला हुआ है | उक्त अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय से बाहर जाकर लौटने पर कार्यालय में कार्य सम्पादित करते है, जिससे संक्रमण का डर बना रहता है |

उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि आप अपने मुख्यालय पर स्थित निवास पर ही रहना सुनिश्चित करें | अतः कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि समस्त जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी अधोहस्ताक्षरकर्ता की अनुमति लिए बिना मुख्यालय नहीं छोडेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें