विधायक रघुवंशी नें मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर की स्वदेशी एवं विदेशी सामानों की पहचान स्पष्ट करने की मांग



कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी नें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर स्वदेशी एवं विदेशी सामानों की पहचान स्पष्ट करने की मांग की है | कोलारस विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे इस पत्र के मध्यम से अनुरोध किया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सदृढ़ करने हेतु वर्तमान में अधिकाधिक स्वदेशी उत्पादों के विक्रय एवं उनके उपयोग को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है | आमजन भी स्वदेशी उत्पादों को क्रय एवं उपयोग का समर्थन कर रहे है परन्तु उपभोक्ता यह चाहते है कि स्वदेशी एवं विदेशी उत्पाद की पहचान स्पष्ट हो | जिससे हर ग्राहक किसी भी उत्पाद के स्वदेशी एवं विदेशी होने की पहचान को समझ सके | ऐसा करने से न केवल चीन सहित अन्य विदेशी उत्पादों पर निर्भरता में कमी आएगी बल्कि देश आत्मनिर्भर होगा |

पत्र के माध्यम से विधायक रघुवंशी ने अनुरोध किया है कि यदि बाजारों, मॉल, सुपर मार्केट आदि स्थानों में बिकने वाले उत्पादों हेतु अलग अलग रैक बनाकर उक्त रैक पर उत्पाद के स्वदेशी अथवा विदेशी होने की जानकारी स्पष्ट रूप से चस्पा कर बेचा जाये तो उपभोक्ताओं को अत्यधिक सुविधा होगी | यदि इस कार्य की पहल मध्यप्रदेश से होगी तो मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें