गुना - 47771 मास्कm विक्रय के साथ पूरे प्रदेश में गुना द्वितीय स्थान पर


प्रदेश सरकार की जीवन शक्ति योजनांतर्गत जिले कि शहरी क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा पंजीयन कराया जाकर सूती मास्‍क बनाए जा रहे हैं। इस आशय की जानकारी में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में योजनांतर्गत 47771 मास्क विक्रय करने में गुना जिला द्वितीय स्‍थान पर है। जबकि इंदौर जिला 54489 सूती मास्‍क विक्रय कर प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर है।

उन्‍होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र की महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सूती मास्‍क कि राशि 5,25,481 रूपये राज्‍य शासन द्वारा सीधे संबंधित महिला उद्यमियों के बैंक खाते में डाली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें