क्या कॉंग्रेस में बेचे जाते है 50 हजार रुपये में पार्षदों के टिकट ?



कॉंग्रेस में 50 हजार रुपये में पार्षदों के टिकट बेचे जाते है | यह हम नहीं कह रह बल्कि यह कहना है अशोकनगर की कॉंग्रेस नेत्री और वरिष्ठ पार्षद अनीता जैन का | कुछ दिनों पूर्व अनीता जैन और पूर्व सांसद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें अनीता जैन कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पर 50 हजार रुपये लेकर टिकट बाँटने का आरोप लगाया था | ऑडियो वायरल हुआ तो कॉंग्रेस में ही विवाद बढ़ना प्रारंभ हो गया | ऑडियो के वायरल होने के बाद अब पूर्व जिला उपाध्यक्ष कॉंग्रेस की ही वरिष्ठ पार्षद के विरुद्ध मानहानी का केस करने की बात कह रहे है, वहीँ वरिष्ठ पार्षद अनीता जैन नें पत्रकार वार्ता आयोजित कर स्पष्ट किया है कि जो वार्ता हुई है वह बिलकुल सही है पर, उस समय रमेश उनके प्रतिद्वंदी थे अतः उन्होंने उनका नाम ले लिया | अनीता ने यह भी कहा कि उनका नाम ऑडियो में उन्होंने गलती से ले लिया था और वह इसके लिए उनसे क्षमा मांगती है |

ऑडियो वायरल होने के बाद उपजे विवाद पर कॉंग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार इटोरिया ने कहा है कि अनीता ने उन पर यह आरोप जातिगत विद्वेष की भावना से लगाया है | इसके पीछे उनकी भावना मुझे बदनाम करने की तथा स्वयं की राजनैतिक मह्तावाकांछा की पूर्ती करना है | अब उनके द्वारा अनीता जैन को मानहानी का नोटिस दिया जायेगा तथा अधिकारीयों को लिखित शिकायत भी की जायेगी और आवश्यकता पड़ी तो पत्रकार वार्ता भी की जायेगी |

ऑडियो के वायरल होने के बाद उपजे इस विवाद पर कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष हरी सिंह रघुवंशी असहाय नजर आ रहे है | उनका कहना है कि यह पुरानी बात है और यह इन दोनों का आपसी मामला है | हम इसे बैठा कर सुलझा लेंगे |    

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें