इन फीडरों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
0
टिप्पणियाँ
11 के.व्ही. ईमामबाड़ा, जवाहर काॅलोनी, नीलघर चौराहा फीडर पर 29 जून को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मानसून पूर्व मेन्टीनेंस कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।उक्त फीडरों के बंद रहने से नीलघर चौराहा, ईमामबाड़ा, नहर कुँआ, हरदौल मंदिर, सुभाषपार्क, गोविंद नगर, कालीमाता मंदिर, तलैया मोहल्ला एवं राजपुरा रोड़ क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें