मप्र में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या से कम

प्रदेश सरकार के द्वारा 2 जून को जारी किये गए नोवल कोरोना वायरस (कोविड - 19) मीडिया बुलेटिन में बताया है कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मामलों की संख्या कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या से कम है | वर्तमान में सम्पूर्ण प्रदेश में एक्टिव कन्टेनमेंट इलाकों की संख्या 973 है | सम्पूर्ण प्रदेश में कुल 1197 फीवर क्लिनिक संचालित है जिसमे बुखार तथा सर्दी-खाॅसी के रोगियों का लक्षण अनुसार उपचार तथा लक्षण अनुसार कोविड - 19 का जाँच सेम्पल लिया जा रहा है | 2 जून तक प्राप्त कुल सेम्पल रिपोर्ट 1,77,481 है |

शासन द्वारा दिनांक 01 मई 2020 से प्रोजेक्ट स्टेप -01 के सहयोग से "IVRS" आधारित ई-परामर्श सेवा
प्रारंभ की गई है, जिसे हे़ल्थ टोल फ्री नम्बर 104 से जोड़ा गया है, जिसमें आज दिनांक तक 2496 लोगों को
टेली परामर्श प्रदान किया गया है।

‘‘104/181 टेली मेडिसिन सेवा ‘‘ जो मार्च 2020 में प्रारंभ की गई थी, (व्हाट्स एप आधारित ऑडियो वीडियो
काॅल) में आज दिनांक तक 24,766 परामर्श दिये गये है।

C- DAC के सहयोग से ई संजीवनी ओपीडी सेवा प्रारंभ की गई है, ई-संजीवनी पोर्टल https://esanjeevaniopd.in/ पर दर्ज होने के उपरांत वीडियों काॅल के माध्यम से सम्बंधित डाॅक्टर मरीज से चर्चा उपरांत डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त पर्ची संबंधित व्यक्ति को देंगे जिसका प्रिंटआउट लेकर दवा आदि खरीदी जा सकती है। 

कोरोना वायरस संक्रमण के विषय में अधिक जानकारी, बचाव एवं रोकथाम के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेब साईट http://www.health.mp.gov.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की जा रही है एवं जनता से अपील की है कि लाॅक-डाउन का पालन करें, संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सरकार का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें ।

2 जून तक कुल कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियो के जाँच एवं उपचार की स्थिति निम्नानुसार है -







एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें