जबलपुर - 28 व्यक्तियों से 4 हजार 150 का जुर्माना वसूल


फेस मास्क न लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने गठित दलों द्वारा आज गुरूवार 11 जून को 28 प्रकरणों में 4 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।

सयुंक्त आयुक्त राज्य कर नारायण मिश्रा के मुताबिक कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार की जा रही इस कार्यवाही के तहत आधारताल अनुविभाग में 12 प्रकरणों में 2 हजार 550 रुपये, रांझी अनुविभाग में 4 प्रकरणों में 400 रुपये तथा गोरखपुर अनुविभाग में 12 प्रकरणों में एक हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि मास्क न पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, सार्वजनिक स्थल पर थूकने और अधिक दाम वसूलने वालों के विरुद्ध 28 मई से कार्यवाही की जा रही है, जो अनवरत् जारी है। अब तक 767 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुये एक लाख पांच हजार 180 रूपये की शास्ति आरोपित कर राशि की वसूली की गई है।

श्री मिश्रा ने बताया कि रांझी अनुविभाग क्षेत्र की टीम के द्वारा बिना मास्क दुकान संचालन करने पर 5 दुकान संचालकों को सशुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें