शिवपुरी - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ कल


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आज 20 जून को शुभारंभ किया जाएगा। इस अभियान का शुभारंभ प्रातः 11 बजे बिहार के खगडिया जिले के तेलीहार ग्राम से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ चैनल एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से होगा। उल्लेखनीय है कि गरीब कल्याण रोजगार योजना में मध्य प्रदेश के 24 जिले सम्मिलित हैं। जिसमें शिवपुरी जिले का नाम भी शामिल है। इस अभियान के तहत रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ स्थाई बुनियादी अधोसंरचना तैयार करने पर बल दिया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा ने बताया कि इस अभियान के शुभारंभ में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा। जिसमें सोशल डिस्टेन्स के साथ लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही घर बैठकर भी आमजन कार्यक्रम का प्रसारण देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें