मुख्यमंत्री शिवराज आम जनता की तरह चिरायु अस्पताल में कराएँगे अपना इलाज


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांच करवाएं। इसके पहले उनके मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे, साथ ही उनके स्टॉफ के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। 

शिवराज सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता की तरह चिरायु अस्पताल में अपना इलाज कराएंगे क्योंकि मैं आम जनता का मुख्यमंत्री हूं कोई वीआईपी ट्रीटमेंट मैं नहीं लूंगा। पत्रकारों नें जब मुख्यमंत्री की इलाज के दौरान चिरायु अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रश्न किया तो लोकेंद्र पराशर ने बताया कि सोशल डिसटेंस के जो तय नियम है उनके अनुसार सभी व्यवस्थाएं की जायेंगी, मुख्यमंत्री के प्रोटोकोल में कुछ चीजें होती है जिन्हें नहीं हटाया जा सकता लेकिन फिर भी सोशल डिसटेंस के जो तय नियम है उनका पालन होगा |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें