कोरोना संक्रमितों ने लगाया अस्पताल स्टाफ पर अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने का आरोप
0
टिप्पणियाँ
यूं तो जिला चिकित्सालय शिवपुरी का विवादों से पुराना नाता रहा है परन्तु कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी जिला चिकित्सालय से जो ख़बरें सामने आ रही है वह मानवता को शर्मसार कर रहीं है | जिला चिकित्सालय से खबर प्राप्त हुई है कि जिला अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के साथ अस्पताल स्टाफ के द्वारा अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की जा रही है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के आईशोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार कर उसे खाना और दवाए फैक कर दी जा रही है | यह आरोप जिला चिकित्सालय में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज सिंधिया यादव ने अस्पताल स्टाफ पर लगाएं है | सिंधिया के अनुसार पिछले 3 जून को उनकी कोविड 19 की जांच रिर्पोट पॉजीटिव आई थी, जिसके बाद प्रशासन ने ईलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में बने आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। बताया जा रहा हैं कि गुरुवार दोपहर कोविड 19 के संक्रमित मरीज ने अस्पताल परिसर में यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि वार्ड का उपस्थित स्टाफ मरीजो के साथ अमानवीय व्यवहार करता हैं। सिंधिया नें अस्पताल स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि मरीज कुछ कहता हैं तो उसके साथ अभद्रता की जाती है। सिंधिया ने मिडिया को बताया कि हमे जो दवाए दी जाती हैं वह फैककर दी जाती हैं। ना ही यह बताया जाता हैकि इस दवा को कैसे लेना हैं, कौन से समय कौन सी दवा लेनी हैं। खाना भी हमे ऐसे ही दिया जाता है। जब सिंधिया द्वारा इस अमानवीय व्यवहार का विरोध किया तो उपस्थित स्टाफ ने उसके साथ अभद्रता की। इस पर सिंधिया ने अस्पताल स्टाफ से कहा कि यदि आपको ऐसे ही ईलाज करना हैं तो मुझे यहां से बाहर निकल दो,चाहे मै मर जाउ पर यहां ईलाज कराने नही आउंगा।
इस घटना के संबंध में जब सीएमएचओ से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कि ऐसा नही होना चाहिए। पिछले 23 मार्च से जिले में आईशोलेशन वार्ड चल रहा हैं ऐसी कोई बात निकलकर सामने नही आई हैं,लेकिन आपने बताया हैं तो इस मामले को में दिखवा लेता हूं।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें