भारत में एक ख्यातनाम शख्स हैं- डॉ विश्वरूप राय चौधरी | डॉ. विश्वरूप राय चौधरी का जन्म 23 जुलाई को हैदराबाद में हुआ और आगे चलकर इन्हें एक Nut...
डॉ चौधरी कैंसर के बारे में चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहते है कि आम तौर पर कैंसर को एक बीमारी माना जाता है, परन्तु ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जिसके शरीर में कैंसर न हो | यदि किसी व्यक्ति के शरीर में कैंसर न हो तो उस व्यक्ति को हार्ट अटेक, ब्रेन स्ट्रोक होने के चांस बढ़ जाते है | इसे समझाते हुए डॉ चौधरी कहते है कि आपने ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, लंग्स कैंसर तो सुना होगा, पर क्या कभी आपने हार्ट कैंसर सुना है ? दरअसल हम जो भी कुछ खाते है उनमें से कई तत्वों को शरीर उपयोग नहीं कर पाता तो ऐसे में कई बार शरीर स्टोन या ट्यूमर का निर्माण करता है | जब शरीर यह दोनों ही चीजें नहीं बनाता है, तो शरीर उस अवशिष्ट पदार्थ को यहाँ-वहां फैकने लगता है | ऐसे में शरीर के भीतर ब्लोकेज बनना प्रारंभ होते है जो पूरे शरीर में बनते है | यह ब्लोक्स जहाँ भी बनेंगे शरीर का वह भाग ठीक से काम नहीं करेगा | जब यह अवशिष्ट पदार्थ रक्त नलिकाओं को बाधित कर देते है तो रक्त का बहना बंद हो जाता है | ऐसे में जिस स्थान के आगे रक्त नहीं जा पाता है, उस स्थान में मौजूद सेल को उनका भोजन मिलना बंद हो जाता है तथा उन सेलों की मृत्यु हो जाती है | यह अधिकांश लोगों के शरीर में होता है, परन्तु 1 या 2 प्रतिशत लोगों के शरीर में यह मृत होते सेल एक चोरी का रास्ता बनाते है, जिसे मेडिकल की भाषा में एंजियोजेनेसिस कहा जाता है | यह सेल भोजन प्राप्त होना बंद होने के बाद इस रास्ते के द्वारा 2-4 दिन के बाद भोजन प्राप्त करने लगते है | इस दौरान सेल कई बार जरुरत से ज्यादा भोजन प्राप्त करने लगते है और इस स्थिति को कैंसर कहा जाता है | कैंसर में सेलों की संख्या में बढोत्तरी होती है और उस स्थान पर दर्द होना प्रारंभ होता है | दर्द से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति अस्पताल जाता है और उसे कैंसर होने की जानकारी प्राप्त होती है |

मध्यप्रदेश समाचार
पिछले माह पेज देखे जाने की संख्या
विज्ञापन 2011
/fa-clock-o/ सप्ताह की लोकप्रिय पोस्ट $type=list
-
सिकन्दर लोदी (1489-1517) के शासनकाल से पहले पूरे भारतीय इतिहास में 'चमार' नाम की किसी जाति का उल्लेख नहीं मिलता | आज जिन्हें हम ...
-
( इस लेख का उद्धेश्य किसी वर्ग विशेष की भावनायें आहत करना नहीं बल्कि भगवान बुद्ध के नाम से जातिवाद की गन्दी राजनीति करने वालों की वास्तव...
-
जब लोग कहते हैं कि विश्व में केवल एक ही हिन्दू देश है तो यह पूरी तरह गलत है यह बात केवल वे ही कह सकते हैं जो हिन्दू की परिभाषा को नहीं जानते...
-
वैदिक संध्या पूर्णत वैज्ञानिक और प्राचीन काल से चली आ रही हैं। यह ऋषि-मुनियों के अनुभव पर आधारित हैं वैदिक संध्या की विधि से उसके प्रयोज...
COMMENTS