आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति की मौत से उपजे सवाल, कोरोना था अथवा नहीं ?


शिवपुरी जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है | व्यक्ति की मौत के पीछे क्या कारण रहे यह भी एक रहस्य बन गया है | इस रहस्य को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ के विरोधाभाषी बयान न सिर्फ और अधिक रहस्यमय बना रहे है बल्कि जिला चिकित्सालय की दुर्दशा की स्थिति भी बयां कर रहे है | 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों हालत खराब होने के चलते जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कमलागंज निवासी एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था | कहा जा रहा है कि प्रारंभिक दौर में इस व्यक्ति को टीवी वार्ड में भर्ती किया गया था परन्तु किन्ही अन्य लक्षणों को मरीज के शरीर में देखते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था | इस व्यक्ति की कोरोना जांच होने की बात भी कही जा रही है जिसके बाद कुछ पत्रकारों नें जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन और सीएमएचओ से एक ही समय में बात की तो दोनों नें मृतक को लेकर अलग अलग बयान दिए | 

पत्रकारों को फोन पर सीएमएचओ अर्जुन लाल दुबे नें बताया कि मृतक व्यक्ति की आज शाम तक ग्वालियर से कोरोना रिपोर्ट आनी है तो वहीँ सिविल सर्जन डॉ खरे के अनुसार मृतक की कोरोना जाँच जिला चिकित्सालय में ट्रू नेट मशीन पर नेगेटिव आई थी | अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जिला चिकित्सालय में लगी ट्रू नेट मशीन पर जाँच नेगेटिव आई थी तो मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट ग्वालियर क्यों भेजी गयी ? और इस दौरान उसकी किस बीमारी का उपचार जिला चिकित्सालय द्वारा किया गया था ?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें